सिहोरी और मुरादपुर का ट्रांसफार्मर फुंकने से 72 घंटे से ब्लैक आउट
नगर पालिका परिषद भरवारी के सैंता पॉवर हाऊस से बिजली आपूर्ति हेतु लगे ट्रांसफार्मर फुंकने से सैकड़ो घरों में जहा बिजली संकट पैदा हो गया वहीं लोग इस उमस भरी गर्मी में हाल बेहाल हो रहें हैं, जहां एक ओर घनघोर गर्मी रुला रही है वहीं बीना बिजली आपूर्ती के पानी भी नहीं मिल रहा जिससे समस्या ने और विकराल रूप ले लिया है, वही बिजली विभाग के आधिकारी अपना अपना पल्ला झाड़ रहे हैं l
जानकारी के अनुसार सिहोरी गांव का 63केवीए और नगर पालिका परिषद भरवारी के वॉर्ड नंबर आठ मौलवी लियाकत अली नगर ( मुरादपुर) का 10 केवीए का ट्रांसफार्मर शनिवार की दोपहर में गरमी के चलते जल गया जिससे यहां बिजली पानी आपूर्ती ठप्प हो गई l जिससे लगभग सैकड़ो घरों में बिजली पानी आपूर्ती बाधित हो गई जिसके कारण लोग इस उमस भरी गर्मी में हाल बेहाल हो रहें हैं l
इस उमस भरी गर्मी से जहां बड़े बुजुर्ग परेशान वहीं बच्चों का तो और बुरा हाल है वहीं क्षेत्र के अश्वनी, निरहू, भोंदल , भोला, सुकरू, दिनेश सहित सैंकड़ों लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफ़ी नाराजगी दिखने को मिल रही है, लोगों का कहना है कि जहां इस उमर भरी गर्मी में तापमान 44सेल्सियत तक दोपहर में हो जाता है वहीं बीना बिजली आपूर्ति के पानी सप्लाई भी बाधित रहती है जिसके कारण आम जनमानस में त्राहि त्राहि मची हुई है वही बिजली विभाग बेखबर बना हुआ है l
इस संबंध में सैंता पॉवर हाऊस के जेई अजीत कुमार जायसवाल ने कहा कि सिहोरी गांव में 70 प्रतिशत बकाएदार है वहा के ट्रांसफार्मर बदलने में अभि समय लगेगा, दो तीन दिन में ट्रांसफार्मर बदलवा दिया जायेगा l
Post a Comment