डम्पर और कार में भिड़ंत, कार सवार घायल
कोखराज थाना क्षेत्र के परसरा चौराहे पर मंगलवार की सुबह गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार डम्पर व कार में जोरदार भिड़ंत हो गयी। इस दुर्घटना में कार सवार कई राउंड घूमने के बाद गड्ढे में जा गिरा और कार पलट गयी। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने किसी तरह कार को सीधा कर कार सवार को बाहर निकाला और इलाज के एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया। वहीं घटना के बाद डम्पर चालक डम्पर लेकर भाग निकला। सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने डम्पर का पीछा कर उसे कादीपुर के पास से पकड़ लिया।
कोखराज थाना क्षेत्र के नया बाजार भरवारी निवासी कुशाग्र प्रजापति पुत्र कन्हैया लाल प्रजापति अपनी कार को लेकर प्रयागराज किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही वह कार लेकर परसरा चौराहे पहुंचे वहीं विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डम्पर से कार की आमने सामने भिंडत हो गयी। दुर्घटना में कार सवार कुशाग्र प्रजापति कई राउंड घूमने के बाद गड्ढे में जा गिरा और कार पलट गयी। घटना की सूचना पर स्थानीय लोगों ने किसी तरह कार को सीधा कर कार सवार को बाहर निकाला और इलाज के एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया जहां उसका इलाज चल रहा है। वहीं घटना के बाद डम्पर चालक डम्पर लेकर भाग निकला। घटना की सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने डम्पर का पीछा करते हुए उसे कादीपुर के पास से पकड़ लिया। और पूछताछ के लिए थाने ले गयी।

Post a Comment