मेघा री मेघा पानी दे
सरायअकिल। नेवादा ब्लॉक क्षेत्र के हासिमपुर किनार गांव के बच्चे भीषण गर्मी से व्याकुल हो उठे हैं। मंगलवार को धान की नर्सरी के लिए तैयार किए गए खेत में किसी किसान ने पानी भरवाया था। पानी सूखने पर धान की नर्सरी नहीं हो पाई। इसे देख गर्मी से व्याकुल बच्चे मिट्टी लगाकर लोटने लगे। लोटते समय बच्चों मेघा रे... मेघा पानी दे का गीत भी गाया।
Post a Comment