ईओ ने वार्डों का किया निरीक्षण सफाई का दिया निर्देश


जनपद कौशांबी के चायल नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी ने आज वार्डों का निरीक्षण किया और साथ ही साथ अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

नगर पंचायत चायल के अधिशासी अधिकारी प्रवीन प्रकाश ने गुरुवार समय 9 बजे कई वार्डो का दौरा किया। उन्होंने वार्ड न० 3 गांधी नगर का निरीक्षण किया।

अधिशासी अधिकारी ने सफाई नायकों को वार्डों की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान गांधी नगर वार्ड में गंदगी व नल में टोटी लगने को निर्देश दिया वार्ड न० 3 में बहुत सी खामियां मिलने पर अधिशासी अधिकारी ने नाराजगी जताई। अधिशासी अधिकारी ने सफाई नायक को हिदायत देते हुए नगर में विशेष सफाई रखने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी ने वार्डों में जो भी कमियां मिली उनको लेकर सफाई नायकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

अधिशासी अधिकारी ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके पर सभासद राजू व सभासद प्रतिनिधि निरंजन कुमार और हिमांशु गुप्ता आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post