सेल्समैन को पीटकर लूटी देसी शराब की 12 शीशी शिकायत
![]() |
बेनीराम कटरा में सेल्समैन से मारपीट |
*अमन केसरवानी,टुडे इंडिया प्लस 7007468543*
सरायअकिल के बेनीराम कटरा में स्थित देसी शराब की दुकान में घुसकर शराबी ने मारपीट की। साथ ही शराब की शीशी लूट ले गया। सेल्समैन ने सरायअकिल थाना पुलिस को मामले की तहरीर दी है। पुलिस ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
पिपरी के भगवतपुर निवासी हिमांशु पांडेय पुत्र शिवाकांत पांडेय बेनीराम कटरा में स्थित देसी शराब की दुकान में सेल्समैन है। हिमांशु का आरोप है कि गुरुवार दोपहर को डहिया अमिरसा गांव का एक युवक शराब के नशे में धुत होकर आया और गाली-गलौज करने लगा। विरोध किया तो युवक जबरन दुकान के अंदर घुस गया और उससे मारपीट करने लगा। इसके बाद वह देसी शराब की 12 शीशी उठा ले गया। मामले की नामजद तहरीर हिमांशु ने सरायअकिल थाना पुलिस को दी है।
Post a Comment