चित्तापुर से 25 कांवरिया बाबा बैजनाथ के लिए हुए रवाना


अमन केसरवानी/ टुडे इंडिया प्लस



करन चौराहे से बाबा बैजनाथ के लिए जाते शिवभक्त


जनपद कौशांबी के चित्तापूर एवं हरराईपुर से सावन पर्व को लेकर भोलेनाथ के भक्तों ने बाबा बैजनाथ के लिए बाजे गाजे में नाचते गाते हुए हुए रवाना।


करन चौराहे पर डीजे के धुन में नाचते शिवभक्त



आज शुक्रवार को सावन पर्व को लेकर भोलेनाथ के भक्त रोहित मिश्रा, धनश्याम मिश्रा, मनोज कुमार, सत्यम द्रिवेदी, संजय पांडे, अंकित त्रिपाठी, सुमेश पाल, रोहित त्रिपाठी, विजय पाल, गरग मिश्रा, जितेंद्र मिश्रा, 25 भक्तों ने बाजे गाजे में नाचते गाते हुए बाबा बैजनाथ के लिए रवाना हुए इस दौरान प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह  पुलिस फोर्स के साथ मौजुद रहे और शांतिपूर्ण तरीके से भोलेनाथ के भक्तों को बाबा बैजनाथ के लिए रवाना किया साथ ही आपको बता दें कि भोलेनाथ के भक्तों में बाबा बैजनाथ जाने को लेकर एक अलग ही श्रद्धा भाव देखने को मिल रही थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post