सीओ ने संदीपन घाट पुलिस फोर्स के साथ मिलकर पैदल गस्त कर शराब की दुकानों के साथ वाहनों की चेकिंग


अमन केसरवानी/ टुडे इंडिया प्लस


संदीपन घाट में सीओ ने पुलिस फोर्स के साथ किया पैदल गस्त




जनपद कौशांबी के संदीपन घाट क्षेत्र में चाय पियो ने आज संदीपन घाट पुलिस फोर्स के साथ मिलकर पैदल गस्त किया साथ ही शराब की दुकानों को चेक किया वह संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की इस मौके पर समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।



पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशों का पालन करते हुए चाय क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायण ने आज शुक्रवार को थाना संदीपन घाट अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह एवं पुलिस फोर्स के साथ मिलकर थाना संदीपन घाट क्षेत्र के कस्बों में पैदल गस्त किया साथ ही पैदल गस्त के दौरान शराब की दुकानों में जाकर शराब की दुकानों का निरीक्षण किया एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोककर आगे से नियमों का पालन करने की अपील की और साथ ही कई लोगों का चालान की कार्रवाई की। वहीं आगामी पर्व मुहर्रम के साथ साथ चल रहे सावन पर्व को लेकर लोगों से मुलाकात करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से अपने अपने त्यौहार मनाने की अपील की साथ ही उन्होंने कहा कि अगर त्यौहार में कोई विघ्न डालने का काम करता है तो आप पुलिस को सूचना दें ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।।इस मौके पर थाना संदीपन घाट के समस्त पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post