सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक ने मुहर्रम व सावन पर्व को लेकर बाइक से किया फ्लैग मार्च



सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक ने बाइक से किया फ्लैग मार्च


जनपद कौशांबी के सराय अकिल क्षेत्रों में आज एसपी के निर्देशों का पालन करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर आगामी मोहर्रम हुआ चल रहे सावन पर्व को लेकर फ्लैग मार्च किया साथ ही लोगों से मुलाकात कर शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाने की अपील की।


संदिग्ध वाहनों की पुलिस ने किया चेकिंग


कौशांबी पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह के निर्देशों का बखूबी से पालन करते हुए सराय अकिल प्रभारी निरीक्षक विनीत सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मिलकर आगामी पर्व मोहर्रम एवं साथ ही चल रहे सावन पर्व को लेकर आज पुलिसकर्मियों के साथ बाइक में बैठकर फ्लैग मार्च किया यह। फ्लैग मार्च थाना परिसर से सुरू होकर पटेल चौराहा से होते हुए खरका होते हुए फकीराबाद चौराहे से होते हुए सब्जी मंडी होते हुए करन चौराहा से चित्तापुर से रक्सराई होते हुए पुनः वापस फकीराबाद चौराहे से थाना परिसर में समापन हुआ। वहीं पुलिस कर्मियों फ्लैग मार्च कर कांवड़ियों के लेन का जायजा लिया साथ ही फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से शांति एवं सद्भाव से अपने अपने त्यौहार मनाने कि अपील की एंव भाई लोगों से यह भी अपील की कि अगर कोई भी त्योहार में खलल डालने का काम करता है तो वह पुलिस को सूचना दे ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post