ग्राम सभा महगांव की सड़कें हुई तालाबों में तब्दील

बरसों से भरा है सड़क पर गंदा पानी,आने जाने में ग्रामीणों को हो रही परेशानी


अमन केसरवानी,टुडे इंडिया प्लस 7007468543


उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी के विकासखंड मुरतगंज के महंगाव एवं मोहिद्दीनपुर गांव में नालों की सफाई ना होने से सड़कें हुई तालाबों में तब्दील आवागमन में हो रही राहगीरों को दिक्कत।


ग्रामसभा महगांव में सड़कों पर भरे पानी से गुजरते लोग 


कौशाम्बी जनपद  के विकास खंड मूरतगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मलाक मोहिद्दीनपुर व महगांव के मध्य बनी खड़ंजा रोड पर बरसों से कीचड़ एवं गंदा पानी भरा हुआ है। जिसकी जांच करने समस्या का निवारण करने कोइ ग्राम पंचायत अधिकारी और न ही प्रधान आया है। गांव के ग्रामीण सामून जाफरी, राजा राम, अमर सिंग यादव, जय सिंह यादव,का कहना है कि लगभग 20 सालों से खड़ंजा रोड का यही हाल है।लोगों के घरों से निकलने वाला नालियों का गंदा पानी रोड पर घुटनों तक भरा रहता है।जिससे आने जाने वाले राहगीरों एवं बच्चों का निकलना दुश्वार है।ग्रामीणों ने कई बार रोड को दुरुस्त करा कर अगल बगल नाला निर्माण कराए जाने की जिम्मेदार अधिकारियों से शिकायत किया लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। ग्रामीणों का आरोप है की खड़ंजा रोड जो 2 ग्राम पंचायतों की सरहद में आती है। इसी कारण जिम्मेदार अपना अपना पल्ला झाड़ कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते हैं।जब इस बात की शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई तो उन्होंने संज्ञान लेते हुए।इसे दुरुस्त कराए जाने की बात कही लेकिन अभी तक रोड को दुरुस्तीकरण नहीं कराया गया है जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी सरकार की मंशा को खुलेआम पलीता लगा रहे हैं ।जहां एक तरफ सरकार ग्राम पंचायतों को साफ सुथरा बनाना चाहते है। तो वहीं पर ग्राम पंचायत के भ्रष्ट ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव सरकार की मंशा को मटियामेट कर रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है लोगों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग भी किया है । साथ ही जो नाला गांव में बने है उसकी सफाई व जल निकासी की व्यवस्था न होने से नालियों का गंदा पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर रहा है। और साथ हि साथ सड़कों पर गन्दा पानी भरा हुआ है। जिससे आवागमन में लोगों को दिक्कत हो रही है। वही लोग गंदगी में जीने को मोहताज है।

Post a Comment

Previous Post Next Post