![]() |
बारिश से गिरा कच्चा मकान हजारों की गृहस्थी दबकर नष्ट
*अमन केसरवानी,टुडे इंडिया प्लस 7007468543*
जनपद कौशांबी: चायल तहसील के नगर पंचायत चायल वार्ड नंबर 1 डीहा में शनिवार की रात्रि को बारिश से कच्चा मकान अचानक गिर गया। वही घर में रह रहे परिवार जो बाल बाल बच गए। मगर घर में रखी हजारों की गृहस्थी दबकर नष्ट हो गई।
नगर पंचायत चायल के वार्ड नंबर 1 निवासी मुन्ना सिंह पुत्र स्वा.श्रीनाथ मजदूरी कर घर का पालन पोषण करता है। शनिवार को मजदूरी करके घर आया और वही खाना खाकर सभी परिवार के लोग घर के बाहर बैठे थे। की तभी तेज बारिश के कारण उसका अचानक कच्चा मकान भर-भराकर गिर गया। वही घर में रखा हजारों सामान व गृहस्थी दबकर नष्ट हो गयी। मगर गलिमत की बात यह है की सभी लोग बाहर होने के कारण बाल बाल बच गए।
Post a Comment