नवनिर्मित थाना पढुआ का खीरी एसपी ने किया लोकार्पण


एसपी ने किया थाने का लोकार्पण


खीरी एसपी गणेश प्रसाद साहा ने फीता काटकर किया नवसृजित थाना का किया शुभारंभ 


*टुडे इण्डिया प्लस/ ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी*


पढुआ -- जनपद लखीमपुर खीरी के अन्तर्गत आने वाले नवसृजित थाना पढुआ का आज दिनांक 07.07.2023 को पुलिस अधीक्षक महोदय लखीमपुर खीरी, गणेश प्रसाद साहा मुख्य अतिथि द्वारा विधि विधान से पूजन करके नवनिर्मित थाना पढुआ का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी निघासन, सर्किल के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी गण, क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति और अन्य जगहों से आये व्यक्ति भारी संख्या जनता उपस्थित रही। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने उद्बोधन के माध्यम से समस्त क्षेत्रीय व्यक्ति और संभ्रान्त व्यक्तियों एवं स्थानीय जनता को उनके सहयोग के लिए एसपी गणेश प्रसाद साहा ने धन्यवाद दिया और बताया कि आप सभी के सहयोग के लिए पुलिस प्रशासन सदैव तत्पर है। तथा आप सभी से यह अपेक्षा की जाती है। कि नवनिर्मित थाना पढुआ आने वाले समय में अपनी सार्थकता को सिद्ध करेगी तथा संपूर्ण क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण स्थापित होगा। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी हनुमंत लाल तिवारी ने एसपी गणेश प्रसाद साहा का स्वागत करते हुए अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। एसपी ने थाना प्रभारी का धन्यवाद दिया और बोला कि हनुमंत लाल तिवारी को नवसृजित थाना पढुआ में दूसरी बार तैनात किया गया है यह पहले चौकी थी तब भी चौकी इंचार्ज के पद रह चुके हैं। हनुमंत लाल तिवारी ने मुख्य अतिथि एवं सभी को स्वागत अभिनन्दन किया और बोले मैं आप सभी के सेवार्थ पुनः थाना प्रभारी पद पर चयनित होकर आया हूं। मेरे रहते हुए किसी भी व्यक्ति या मुजरिम के साथ अन्याय नहीं होगा। हम सभी आप लोगों के सहयोग के पुलिस बल के साथ सदैव तत्पर है।

Post a Comment

Previous Post Next Post