कौशांबी:पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस लाइन्स में शुक्रवार को ली गई परेड की सलामी
 |
पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेते पुलिस अधीक्षक |
 |
पुलिस लाइन की सड़कों पर पैदल गस्त करते पुलिसकर्मी |
जनपद कौशांबी में आज दिनांक 07.07.2023 को पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशांबी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का निरीक्षण किया गया तदुपरान्त निरीक्षण के दौरान परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन कर बेहतर टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया। बरसात होने के कारण परेड ग्राउंड के चारों तरफ बनी सड़क पर पुलिस कर्मियों को फिट रहने हेतु दौड़ लगवाई गई एवं टोलीवार ड्रिल कराई गई। बाद परेड पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मेस में भोजन की गुणवत्ता को चेक किया गया तथा समस्त शाखाओं, डीसीआर कार्यालय, डायल-112, बैरक, जिम, कैंटीन,लाइब्रेरी तथा एमटी शाखा का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाईन एवं क्षेत्राधिकारी चायल भी मौजूद रहे।
 |
पुलिस लाइन में बने मेस की गुणवत्ता चेक करते पुलिस अधीक्षक |
Post a Comment