नाबालिग लड़की से छेड़ छाड़ करने वाले मनचले युवक पर क्यो मेहरबान हैं पिपरी पुलिस।
रजनीश कुमार पत्रकार / टुडे इण्डिया प्लस
पुलिस अधीक्षक कौशांबी के आदेश की अवहेलना करने को क्यो तैयार है थाना प्रभारी।
कौशाम्बी जनपद के पिपरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पेरई गांव का मामला है जहां तीन दिन पहले एक मनचला गुंडाई के दम पर जबरन घर में घुस कर एक नाबालिग लड़की का हाथ पकड़कर जबरदस्ती करने का प्रयास किया। नाबालिग लड़की के विरोध करने पर मनचले युवक ने उसे भद्दी भद्दी गाली गलौज देते हुए लात घुसो से मारना पीटना शुरू कर दिया। जब नाबालिग लड़की चिल्लाई तो घर वालों के पहुंच जानें पर मनचला उस लड़की को जान से मार डालने की धमकी देकर भाग गया। मामले की शिकायत नाबालिग लड़की की माता ने 19 जुलाई को पिपरी थाना में की तो इस मामले को थाना प्रभारी पिपरी द्वारा कोई कारवाई नही की गई । थाने से न्याय न मिलने की वज़ह से नाबालिग लड़की की माता ने अपनी पुत्री को न्याय दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक कौशांबी की चौकट पर गुहार लगाई। नाबालिग लड़की की माता दीपिका पत्नी तारा सिंह ने पुलिस अधीक्षक कौशांबी को शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसकी पुत्री वगिता देवी उम्र 15 वर्ष दिनांक 19 जुलाई को को समय करीब सुबह के 10 बजे अपने घर में थी । तभी गांव का ही भैरव पुत्र केशव गाली गलौज करते हुए घर में घुस गया और वगिता देवी के साथ छेड़ छाड़ करने लगा । साथ ही अश्लील हरकत करते हुए हाथ पकड़ लिया। जोर जबरदस्ती करने लगा तो वगिता देवी चिल्लाई तो उक्त व्यक्ति गाली गलौज करते हुए लात घुसो थप्पड़ो से मारना पीटना शुरू कर दिया विरोध करने पर भैरव उसे जान से मार डालने की धमकी देकर भाग गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने थाना अध्यक्ष पिपरी को आदेशित करते हुए कहा कि मामले की जांच कर उक्त विपक्षी के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कारवाई करे। ख़बर लिखे जाने तक अभी तक मनचले की खिलाफ न तो जांच शुरू हुई और ही कोई कारवाही की गई है। कही थाने में मामले को लेकर कोई सेटिंग तो नही हो गई ? उक्त मामले को लेकर पिपरी थाना पुलिस की भूमिका सवाल के घेरे में है।

Post a Comment