उधारी का पैसा मांगने गए यूवक को दबंग ने मारपीट कर भगाया



अमन केसरवानी के साथ/रजनीश कुमार पत्रकार की खास रिपोर्ट / टुडे इण्डिया प्लस


कौशाम्बी जनपद के संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत अमनी लोकिपुर गांव से मामला सामने आया है जहां एक युवक अपने ही उधर दिए हुए पैसे को वापस मांगने गए युवक को दबंग ने जमकर मारा पीटा और गाली गलौज देकर भाग दिया और धमकी देकर कहा कि जो करना है कर ले पैसा नहीं दूंगा। अमनी लोकिपुर निवासी कमलेश चन्द्र पुत्र छेदी लाल ने मामले की जानकारी लिखित शिकायती प्रार्थना देकर बताया कि गांव के ही पप्पू यादव पुत्र दशरथ यादव को करीब एक साल पहले कमलेश चन्द्र ने अपना खेत बेचा था तो उसने पप्पू यादव को 40 हजार रुपए उधार दिया था। पप्पू यादव को कुछ जरूरी काम था इस लिए कमलेश चन्द्र ने पैसे दिए पर अब जब भी पैसा मांगता हूं तो वह गाली गलौज करता है। जब कमलेश चन्द्र कल दिनांक 21 जुलाई को पैसे मांगने गया तो पप्पू यादव ने कमलेश चन्द्र को जमकर लात घुसो से मारा पीटा और कहा की जो करना है कर लो मैं अब तुम्हारा पैसा वापस नही दूंगा। सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post