खेत में काम कर रहे किसानों पर प्राणघातक हमला तीन लहूलुहान
अमन केसरवानी की रिपोर्ट टुडे इण्डिया प्लस
प्राणघातक हमले के मामले में सवालों के घेरे में है पुलिस चौकी मूरतगंज की भूमिका
कौशांबी। संदीपनघाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पुलिस चौकी अंतर्गत कशिया पूरब ग्राम सभा में खेतों में काम कर रहे किसानों पर शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे दबंगों ने प्राणघातक हमला कर दिया है इस हमले में दो भाई सहित एक महिला को गंभीर चोटें आई हैं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है खबर लिखे जाने तक पुलिस ने मामले में मुकदमा नहीं दर्ज किया है और आरोपियों से सांठगांठ की चर्चा पुलिस की हो रही है प्राणघातक हमले के आरोपियों को बचाने के लिए दलाल सक्रिय हो गए हैं
घटनाक्रम के मुताबिक कशिया पूरब गांव निवासी छोटकू वा बड़े लाल पुत्र बेनी वा बड़े लाल की पत्नी शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे खेत पर काम करने गए थे बताया जाता है कि खेत में मेड का विवाद है पहले भी यह विवाद पुलिस चौकी मूरतगंज तक पहुंच चुका है लेकिन पुलिस चौकी केवल तमाशबीन बनी रह गयी थाना समाधान दिवस तहसील समाधान दिवस और आला अधिकारियों को शिकायती पत्र देने के बाद भी मामले का निस्तारण राजस्व और पुलिस विभाग नहीं कर सका
शुक्रवार की सुबह जैसे ही बड़े लाल अपने भाई और पत्नी के साथ खेत पर पहुंचा इसी बीच बिरोधी फूलचंद अपने बेटों और अन्य लोगों के साथ कुल्हाड़ी लाठी डंडा लेकर छोटकू के खेत पर पहुंच गए गाली गलौज करते हुए छोटकू बड़े लाल और बड़े लाल की पत्नी पर लाठी डंडा कुल्हाड़ी से हमला कर दिया खेत में काम कर रहे किसान कुछ समझ पाते तब तक उन पर प्राणघातक हमला कर दिया गया लाठियों की पिटाई से तीनों को जमीन पर गिरा दिया गया तीनों खून से लथपथ हो गए इस हमले में बड़े लाल छोटकू और बड़े लाल की पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं तीनों खून से लहूलुहान हो कर तड़पते रहे घायल अवस्था में आसपास के लोगों ने तीनों को पुलिस चौकी पहुंचाया जहां से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने हमलावरों के विरुद्ध खबर लिखे जाने तक मुकदमा नहीं दर्ज किया है हमलावरों की ओर से एक स्थानीय दलाल पुलिस चौकी के संपर्क में है और मामले में समझौता मुकदमा ना लिखने का पुलिस पर दबाव बना रहा है तीन लोगों के लहूलुहान होने के बाद भी पुलिस ने हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा और मामले में मुकदमा नहीं दर्ज किया है मामले में स्थानीय पुलिस चौकी की भूमिका सवालों के घेरे में हैं।

Post a Comment