दबंगो पर क्यो मेहरबान हैं चरवा थाना प्रभारी।
दबंगो की तरफदारी क्यो कर रहे हैं ? थाना प्रभारी, रोड़ पर गाड़ी रोक कर जबरन दिव्यांग युवक को पीटने वालो पर कारवाही करने से क्यो समझौता कर रहे हैं थानाध्यक्ष।
अमन केसरवानी के रजनीश कुमार पत्रकार की रिपोर्ट टुडे इण्डिया प्लस
जनपद कौशांबी के चरवा थाना प्रभारी इन दिनों सुर्खियों में है क्यों? क्योंकि महोदय जी दबंगों की तरफदारी में लगे हुए हैं। आपकों बता दें की एक दिन में दो मामला संज्ञान में आया है जिससे थानाध्यक्ष महोदय जी की कार्य सैली संदेह के घेरे में आई है। जिसमे चरवा थाना प्रभारी धोल मटोल करते नजर आए हैं। पहला मामला जिसमें सारे एक दिव्यांग युवक को दबंगों ने जबरन बेवजह रोड़ पर गाड़ी रोक कर इतना मारा की युवक अधमरा हो गई। युवक की किस्मत अच्छी थी जो उसकी जान बच गई मगर थाना प्रभारी को किसी की जान की फिकर कहा है उनको तो दबंगो को बचना है। तभी तो बार बार तहरीर बदला कर अपना असली मकसद सामने लाना चाहते हैं की गुंडई करने वाले उनके चाहीते या कुछ और बात है ये संदिग्ध है? गौरतलब है कि दिव्यांग बलवंत सिंह यादव निवासी समसपुर की आज तक किसी से दुश्मनी नहीं थी तो क्या बिगाड़ा था बेचारे ने जो उसी के गांव के दबंगों द्वारा उसकी गाड़ी रोक कर जबरन मार पीट गाली गलौज किया यहां तक उन लोगों ने बलवंत सिंह को जान से मार डालने की पुरी कोशिश की। मगर किस्मत से बच गया बेचारा आखिर कौन है नीलेश कुमार यादव उर्फ गुड्डू व फतेह बहादुर यादव पुत्रगण स्व० राम सूरत व गीतराज यादव उर्फ गोलू पुत्र दशरथ लाल जो इस क़दर गुड़ाई पर उतारू हैं क्या इनको पुलिस प्रशासन का डर नहीं या इनकी कोई सेटिंग है महोदय जी से ये तो सवाल के घेरे में जो बेवजह रोड़ पर किसी को भी इतनी बुरी तरह मारते हैं कि चाहे की जान तक निकल जाए। इसी कड़ी में उक्त दबंगों द्वारा गिरे हुए कांवरियों को उठाने में दबंगों ने युवक को पीटा पूरेअयोध्या गांव का मंजीत यादव शनिवार को रात्रि करीब 9:30 बजे विकास खण्ड मूरतगंज के काजू ग्राम सभा में पाइप लाइन की खोदाई करवा कर वापस घर लौट रहा था! जैसे ही उदय प्रकाश इण्टर कॉलेज सिरसी चरवा के पास पहुंचा देखा रोड़ के किनारे तीन कांवरिया गम्भीर अवस्था में चोटहिल पड़े तड़प रहें हैं! पीड़ित मोटरसाइकिल खड़ी कर के कांवरियों को उठाने लगा! कांवरियो को उठाते देख समसपुर गांव के निलेश कुमार कुमार यादव उर्फ गुड्डू व फतेहबहादुर उर्फ बब्लू पुत्रगण स्व० राम सूरत व गीतराज उर्फ गोलू पुत्र दशरथ लाल लाठी डंडा से लैस होकर कर आग बबूला होकर भद्दी - भद्दी गालियां देते हुए कांवरियों को उठाने से मना करने लगे पीड़ित ने गाली का विरोध किया तो सभी लोग एकजुट होकर जान से मारने की नियत से प्राण घातक हमला बोलते हुए मारने पीटने लगे मोबाइल भी क्षतिग्रस्त कर दिए ! राहगीरों की मदद से पीड़ित की जान बचाई गई!


Post a Comment