बेखौफ चोरों ने सेंध लगाकर लूटे नगदी समेत कीमती सामान।



अमन केसरवानी के साथ/रजनीश कुमार पत्रकार की खास रिपोर्ट टुडे इण्डिया प्लस


कौशाम्बी जनपद के संदीपन घाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पैगम्बरपुर गांव का मामला है जहां बीती रात चोरों ने फूलकली पत्नी शिवबरन के घर धावा बोलकर कर 10000 हजार नगदी समेत हजारों का कीमती सामान पार कर दिया। फुलकली देवी मामले की जानकारी संदीपन घाट थाना में शिकायती प्रार्थना देकर बताया कि की उसके घर की दीवार में सेंध लगाकर कर चोर घर में घुसे और 10000 हजार नगदी समेत संदूक, पीतल की थाली चांदी की पायल और अन्य कई कीमती सामान लूट ले गए। सूचना पर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटे गई और चोरों को खोजने में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post