थानाध्यक्ष सिंगाही ने गौशालाओं का लिया जायजा, परखी व्यवस्थाएं, दिए निर्देश
थाना प्रभारी शिवा जी दुबे ने चार गौशालाओं का जाकर किया निरीक्षण
*टुडे इण्डिया प्लस/प्रभाकर त्रिपाठी*
सिंगाही -थाना सिंगाही क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले चार गौशालाओं का शिवाजी दुबे ने पुलिस बल के साथ जाकर गौशालाओं का निरीक्षण किया साथ ही केयरटेकरो को विभिन्न जानकारियां दी और गायों के पास समुचित सुरक्षा देने का आश्वासन दिया है।गौशाला की देख रेख करने वाले संचालक एवं केयरटेकर सिंगाही गौशाला पप्पू पुत्र इम्तियाज, केयरटेकर खैरीगढ गौशाला राजेश सिंह पुत्र सोमी सिंह, केयरटेकर सिगहाखुर्द गौशाला रामचंद्र पुत्र सिविता लोध, केयरटेकर मूर्तिहा गौशाला अवधराम पुत्र राम प्रसाद से भी बातचीत कर आवश्यक जानकारी भी दिया।शासन की मंशा के अनुसार गोवंश गायों के लिए सरकार विभिन्न योजना चलाकर उन्हें गौशालाओं में रखकर किसानों की मदद करने का कार्य कर रही है। आवारा बेसहारा जानवर, गाये किसानों के खेतों में नुकसान पहुंचा रहे थे | इस लिए योगी सरकार ने आदेश दिया । कि गांव से आवारा सांड और गाय गौशाला मे भेज दिए गए। उनके लिए समुचित चारे ,पानी की व्यवस्था के लिए भी ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान को नियुक्त किया गया है। साथ ही एक गौ रक्षक को भी गौशाला में रखा गया है।गौशालाओं की देख रेख एवं उनके निरीक्षण के लिए थानाध्यक्षों को आदेश दिए गए हैं कि गौशालाओं की व्यवस्था सुनिश्चित कराये।इस लिए थानाध्यक्ष सिंगाही शिवाजी दुबे ने पुलिस बल के साथ चार गौशालाओं का निरीक्षण किया। जिसमें थाना प्रभारी ने बताया अगर किसी भी प्रकार से गौशाला में कोई दिक्कत आती है तो थानाध्यक्ष को अवगत करायें। अगर कोई बीमार गाय है तो डॉक्टर को बुलाकर उसका इलाज भी कराये।
Post a Comment