हलाला के नाम पर पति ने पत्नी का अपने बहनोइयों से जबरन कराया रेप
पति शाहिद ने अपनी पत्नी को तलाक देकर बहनोइयों से हलाला के नाम पर कराया रेप
टुडे इण्डिया प्लस/ ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी
निघासन --लखीमपुर खीरी जिले में अब भी योगी सरकार में तीन तलाक के बाद हलाला का मामला सामने आया है।जहाँ हलाला के नाम पर पति ने अपनी पत्नी को अपने दो बहनोइयों के साथ यौन संबंध बनाने के लिए मजबूर कर दिया, पति शाहिद ने अपने बहनोई की ख्वाहिश पूरी करने के लिए अपनी पत्नी को दो बार तलाक दे चुका है। अब तीसरी बार तीसरे बहनोई की इच्छा पूरी करने के लिए फिर तीसरी बार तलाक देने पर शाहिद की मां भी हलाला का दबाव बनाने लगी जिससे तंग आकर पीड़ित महिला ने खीरी एसपी को एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाया है। कि उसका निकाह 12 साल पहले निघासन के रहने वाले मोहम्मद शाहिद अली से हुआ था। शाहिद आए दिन दहेज के नाम पर अपनी पत्नी को मारता पीटता था। और उसको तरह-तरह की यातनाएं देता था। पति का जब मन भर गया तब शाहिद ने अपनी पत्नी को तलाक दे दिया ।उसके बाद अपने बहनोई इलियास को बुलाकर हलाला के नाम पर उसका बलात्कार करवाया। हलाला के बाद शाहिद ने दूसरी बार फिर से निकाह कर लिया फिर पत्नी को मारा-पीटा,और गलत आरोप लगा तलाक दे दिया हलाला के दूसरे बहनोइयों को सौंप दिया इस सजिस में उसकी मां भी सामिल है।जो अपने लड़के पर तलाक देने को कहती है। पत्नी अब अपने तीसरे बहनोई की ख्वाहिश पूरी करना चाहता अपने पति से परेशान होकर और उसको बार बार तलाक देकर बहनोइयों से हलाला कराने की संज्ञा मिले इस लिए खीरी एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है।
Post a Comment