प्रेस नोट

चोरी के सामान व रुपए के साथ दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

चोरी के सामान के साथ पकड़े गए अभियुक्त भेजा गया जेल


अमन केसरवानी के साथ रजनीश कुमार की रिर्पोट टुडे इण्डिया प्लस 


जनपद कौशांबी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना करारी पुलिस उपनिरीक्षक अतुल श्रीवास्तव मय हमराह पुलिस बल द्वारा ग्राम पिपरकुंडी व दरियापुर में चोरी की घटनाओं से संबंधित प्रकाश में आए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 

1 लाखन उर्फ शंकरलाल पुत्र घनश्याम लोधी

2 सरवन कुमार उर्फ समैया पुत्र कन्हैयालाल निवासीगण गुवारा तय्यबपुर थाना करारी जनपद कौशांबी  को मुखबिर की सूचना पर ग्राम सरावा सैय्यद अली प्राथमिक विद्यालय के पास से चोरी के सामान व रुपयों के साथ गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्रवाई के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेज दिया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त

 1. लाखन सिंह उर्फ शंकरलाल पुत्र घनश्याम लोधी निवासी गुवारा तैयबपुर थाना करारी जनपद कौशांबी 2. सरवन कुमार उर्फ समय पुत्र कन्हैयालाल निवासी गुवारा तैयबपुर थाना करारी जनपद कौशांबी

 अनावरित अभियोग

1. मु०अ०सं० 161/2023 धारा 457/380/411 थाना करारी कौशांबी 

2. मु०अ०सं० 154/2023 धारा 457/380/411 थाना करारी जनपद कौशांबी 

विवरण बरामदगी

1. 01 जोड़ी पायल सफेद धातु

 2. 01 अदद अंगूठी पीली धातु

3. 19000 रूपये। 

गिरफ्तार करने वाली टीम

 1.उपनिरीक्षक अतुल श्रीवास्तव

2. हेड कांस्टेबल दिनेश प्रताप सरोज 3.कॉन्स्टेबल योगेश चौधरी

4.महिला हेड कांस्टेबल शिवकली प्रजापति।

Post a Comment

Previous Post Next Post