ग्राम प्रधान ने वृक्षारोपण कर लोगों को किया जागरूक
ग्राम पंचायत रैया देह माफी विकास खण्ड चायल जनपद कौशांबी
रजनीश कुमार पत्रकार /टुडे इण्डिया प्लस
चायल। कौशाम्बी जनपद के चायल तहसील के ग्राम पंचायत रैया देह माफी के ग्राम प्रधान मिठाई लाल के नेतृत्व में गांव के पानी की टंकी प्रांगण और स्कूल में वृक्षारोपण किया गया वृक्षारोपण करने के उपरोक्त पर्यावरण और वृक्षारोपण को लेकर सभी ग्रामीणों को जागरूक किया गया इसके अलावा प्रधानप्रतिनिधि द्वारा ग्रामीणों को पौधों का भी वितरण किया गया।
वृक्षारोपण कार्य में प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार, अशोक कुशवाहा ,राम सुरेश, राम धीरज, मान सिंह ,राम सिंह पंछी लाल आदि ग्रामीणों से यह अपील की गई कि वे अपने घरों के सामने खाली पड़ी जमीनों पर वृक्ष अवश्य लगाएं क्योंकि धरती पर मानव जीवन तभी संभव है जब तक धरती पर वृक्ष रहेंगे इसलिए मानव जीवन को बचाने के लिए सभी को वृक्षा रोपण करना अनिवार्य है जहां वृक्षों से हमें छाया फल वह ऑक्सीजन मिलती है जो हमारे जीवन के लिए यह सभी उपयोगी हैं।
Post a Comment