नगर पंचायत चरवा के वार्ड नंबर 10 के सभासद को दबंगों ने दी जान से मारने की धमकी



रजनीश कुमार पत्रकार टुडे इण्डिया प्लस 


जनपद कौशाम्बी के चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत चरवा के सभासद को दबंगों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज देते हुए दी जान से मारने की धमकी। ख़बर नगर पंचायत चरवा के वार्ड नंबर 10 चंद्रशेखर नगर से है जहां सभासद मनीष कुमार पुत्र रामानन्द ने चरवा थाना प्रभारी को शिकायती प्रार्थना देकर बताया कि घटना दिनांक 4 अगस्त को सुबह करीब 9:00 बजे जब सभासद मनीष कुमार अपने वार्ड में साफ सफाई का काम करवा रहा था कि तभी सफाई कर्मी सूरज कुमार व मंगली पाल को ओदार पुर के राम भवन , शिव भवन,  इंद्र भवन व बृज भवन व चंद्रभवन पुत्रगण स्वर्गीय सुंदरलाल ने पानी की निकासी हेतु मिट्टी काटने को लेकर गाली गलौज करने लगे जिसमें सभासद मनीष कुमार  ने बीच-बचाव करने हेतु गया तो मनीष के साथ भी उक्त दबंग लोग जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज व मारपीट करने पर आमादा हो गए और गाली देते हुए धमकी दी कि साले चमार को बहुत बड़ा नेता बन गया है आज मुझको सबक सिखा देंगे और कहीं शिकायत किया तो तुझको जान से मार डालेंगे। जिस घटना की सूचना सभासद मनीष कुमार द्वारा चरवा थाना प्रभारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर सूचित किया मामले की शिकायत की प्रार्थना पत्र पाकर पुलिस जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि क्या कोई अनुसूचित जाति का सभासद वार्ड के विकास कार्य को कराने जाता हैं तो उसे उसकी जाति क्यो याद दिलाई जाति है उक्त घटना में मनीष कुमार तो अपने वार्ड की जनता के हित में कार्य करने गया था तो क्यों उसको जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित किया गया मामले को गंभीरता से लेना चाहिए ताकि कोई भी आगे ऐसी हरकत न करें। हालाकि की पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post