चरवा थाना में बैठक कर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की गई।



रजनीश कुमार पत्रकार टुडे इण्डिया प्लस 



सार्वजनिक स्थानों, दुकानों, चौराहों रास्तों मोबाइल टावरों में लगाएं सीसीटीवी कैमरा:– पुलिस अधीक्षक कौशांबी।


कौशाम्बी । पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देश पर चरवा थाना प्रभारी आलोक कुमार ने चरवा थाना परिसर बुलाई निगरानी समिति की बैठक जिसमें लोगो को कैमरे लगाने की गई अपील में अपराध पर रोकथाम और अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर पुलिस महकमे की तरफ से चलाए जा रहे ऑपरेशन दृष्टि में सभी सार्वजनिक स्थानों, धार्मिक स्थलों, स्कूल कॉलेज, रेलवे स्टेशन, निजी प्रतिष्ठान, चौक चौराहा, मोबाइल के टावरों और मुख्य मार्गों के साथ जनपदों के बॉर्डर और संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की मुहिम चलाई जा रही है। इसी क्रम में 3 अगस्त को जनपद जनपद कौशांबी के सभी थानों में संभ्रांत लोगो की एक बैठक बुलाई गई जिसमें लोगो को सीसीटीवी कैमरे के फायदों के बारे में जानकारी दी गई और अपराध एवं अन्य तरह के गलत कामों को रोकने में मदद मिल सके।सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि कोई भी अपराधकी व गैरकानूनी कार्यों पर नज़र रखी जा सके। इस माह के अंत तक सीसीटीवी कैमरे लगाने के लक्ष्य को लेकर पुलिस महकमा द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


इस बारे में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कौशांबी बृजेश बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर आपेशन दृष्टि के क्रम में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में कैमरे लगाए जानें की मुहिम चलाई जा रही है। पुलिस अधीक्षक कौशांबी ने कैमरा लगाने के बेनिफिट बताया कि यादि कैमरा लगा है तो अपराधिक गतिविधियों को रोका जा सकता है ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, महत्व पूर्ण चौराहों,  रास्तों, पेट्रोल पंप, ज्वैलरी की दुकानों, मोबाइल टावरों, और सुरक्षा की दृष्टी से सभी लोग अपने घरों में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए ताकि आप अपने आस की आपराधिक गतिविधियों पर नज़र रख सके कैमरे का महत्व बताया गया कि किस प्रकार आप इसका यूज कर के अपराध होने से रोक सकते हैं और अपराधियों पर अपराधियों पर अंकुश लगा सकते हैं।कहा कि जन सहयोग और जन जागरूकता के माध्यम से आपसी सहयोग और सुरक्षा की दृष्टी से कैमरा लगाए जाने की इस महत्व पूर्ण व जन जागरण की मुहिम का साथ दे ताकि आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने तथा अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए बड़े प्रतिष्ठान व आभूषण व्यापारी दुकान के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाएं।। बताया जा रहा है कि नगरों कस्बों ग्राम पंचायतों के अलावा चौराहों बाजारों, सभी पेट्रोल पंपों के बाहर, रेलवे स्टेशन, शराब की दुकानों, स्कूल कॉलेज जाने वाले सार्वजनिक स्थानों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में सीसी कैमरा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पुलिस अधीक्षक कौशांबी के निर्देश पर चरवा थाना प्रभारी आलोक कुमार द्वारा आज थाना परिसर में थाना क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के व नगर पंचायत, व्यापारियों, दुकानदारों, मोबाइल टावरों के मालिकों व क्षेत्र के संभ्रांत लोगो की एक बैठक बुलाई जिसमें लोगो को सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की गई। बैठक में चरवा नगर पंचायत के अध्यक्ष जग नारायण, व नगर पंचायत के सभी पार्षद, ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान व अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post