नगर पंचायत चायल के अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी द्वारा हटवाया गया अतिक्रमण 


अमन केसरवानी/ टुडे इण्डिया प्लस


चायल से अतिक्रमण हटवाते ईओ 

जनपद कौशांबी के चायल कस्बे में लगे अतिक्रमण से हो रही लोगों की दिक्कतों को देखते हुए। अधिशासी अधिकारी नगर अध्यक्ष ने आज सड़कों पर लगे अतिक्रमण को हटवाया और साथ ही दुकानदारों को सख्त निर्देश भी दिए हैं।


नगर पंचायत चायल के अधिशाषी अधिकारी प्रवीन प्रकाश व अध्यक्ष अमर सिंह ने जैसा कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाने की अपील भी कर चुके साथ ही उन्हें नोटिस भी दी जा चुकी मगर दुकानदारों के द्वारा सड़कों पर से अतिक्रमण नहीं हटाया गया जिससे आए दिन लोगों को जाम का सामना करना पड़ता था इसी दिक्कतों को देखते हुए आज शनिवार को कस्बा में पटरी पर लगी दुकानों एवं अतिक्रमण को हटवाने का काम किया।


*क्या बोले चायल ईओ प्रवीन प्रकाश* 


अधिशासी अधिकारी प्रवीन प्रकाश ने कहा कि अतिक्रमण के कारण अक्सर लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है। जिससे राहगीरों को दिक्कतें होती हैं। जो भी पटरियों पर लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। उसे हटवाया गया है  और साथ ही उनको सख्त हिदायत दी गई है। कि अगर दोबारा अतिक्रमण करते दिखाई दिए तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही जो पटरियों पर दुकान लगाने वाले हैं। वह अपनी दुकान ठेले पर लगाकर सड़क के सड़क के पटरी के काफी पीछे जो जगह बचे उस पर लगा सकते हैं। मगर इधर उधर टहल कर या सड़कों पर अतिक्रमण करके दुकान नहीं लगा सकते हैं। अगर ऐसा करते दिखे तो सख्त कार्रवाई होगी साथ ही जुर्माना भाई वशुला जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post