पुलिस ने एसडीएम व क्षेत्राधिकारी निघासन की मौजूदगी में कब्रिस्तान से खुदवाया डेढ माह पुराना महिला का शव
थाना प्रभारी शिवा जी दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर रहे मौजूद
टुडे इण्डिया प्लस/ब्यूरो प्रभाकर त्रिपाठी
सिगाही --खीरी डीएम के आदेश पर निघासन एसडीएम राजेश कुमार पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में सिंगाही थानाध्यक्ष शिवाजी दुबे ने पुलिस टीम के साथ सिंगाही थाना के ग्राम सिंगहा खुर्द के कब्रिस्तान में कब्रगाह से नव विवाहिता रुबीना उम्र 27 वर्ष पत्नी सलमान निवासी जयपरा थाना सिंगाही के डेढ माह पुराने शव को कब्र से खुदवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यलय भेजा है।मृतिका के भाइयों के द्वारा जिलाधिकारी को दी गई तहरीर में दहेज लोभी बहन के ससुराली जनों पर बहन की हत्या कर दफ़नाने का आरोप लगाया है जिसमें
मृतका रुबीना उम्र 27 वर्ष भाई सालिब और अबरार निवासी लख़नियापुर थाना पढुआ ने बताया की हमने अपनी बहन का निकाह सात साल पहले सलमान पुत्र रहीश निवासी ग्राम जयपरा के साथ मुस्लिम रितीरिवाज के साथ किया अपनी हैसियत के अनुसार दहेज देकर बहन का निकाह किया था। निकाह के बाद से ही रुबीना से उसके ससुराली पक्ष के पति सलमान, ससुर सलीम, देवर शारुख, नन्द हुसन बानों जेठ सलीम निवासी जयपरा शादी के बाद से ही अतिरिक्त दहेज को लेकर मेरी बहन को प्रताड़ित करते थे ।आज से डेढ़ महीना पूर्व 22 जून 2023 की रात रुबीना को मारा पीटा जिससे उसकी मौत हो गई । बहन रुबीना की मौत की खबर सुनकर हम लोग उसकी ससुराल पहुंचे तो बिना सच्चाई बताएं स्वाभाविक मौत होने का अमलीजामा पहनाकर बहन के शव को उनके पति सहित ससुरालियों ने दफना दिया। गांव वाले से व पड़ोसियों से रुबीना की मौत के कारण पता चला तो उन्होंने सिंगाही पुलिस, थाना प्रभारी शिवा जी दुबे को और निघासन एसडीएम राजेश कुमार व डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई तो उन्होंने मामले को संज्ञान में लेकर निघासन एसडीएम राजेश कुमार क्षेत्राधिकारी और सिंगाही पुलिस को आदेशित किया की मौके की कार्यवाही कर फरियादियों को न्याय दिलाये। डीएम के आदेश पर पहुंचे निघासन एसडीएम राजेश कुमार वह पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार यादव नायब तहसीलदार दिव्यांशु शाही सिंगाही थानाध्यक्ष शिवाजी दुबे , उपनिरीक्षक संजीत तिवारी अपनी पुलिस टीम के साथ ग्राम सिंगहा खुर्द के कब्रिस्तान पहुंचे और मृतका के शव को कब्रगाह से निकलवा कर उसको पीएम लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पीएम के बाद उचित न्याय दिलाने की बात कही।
Post a Comment