"कवि सुजीत के काव्य पाठ ने शिवभक्तों को भाव विभोर किया।"



अमन केसरवानी/टुडे इण्डिया प्लस 

"शिवशक्ति धाम" मन्दिर प्रांगण सराय अकिल कौशाम्बी मे "श्री शिवमहापुराण कथा" कार्यक्रम मे युवा कवि सुजीत ने एकल काव्य पाठ किया। कवि सुजीत ने "शिव शक्ति धाम" एवं सरायअकिल थाना परिसर मे सुशोभित "मनकामेश्वर धाम" पर आधारित "शिव वंदना गीत" की शानदार प्रस्तुति देकर शिव भक्तों को भाव विभोर कर दिया।


वृंदावन धाम से आए हुए कथावाचक परम श्रद्धेय आचार्य नंद जी महराज के सुमधुर कंठ से 9 दिवसीय शिवमहापुराण की पावन संगीतमयी कथा के आठवें दिन शिव भक्तों की अपूर्व भीड़ पावन कथा को सुनने के लिए मन्दिर प्रांगण मे हुई।


यह धार्मिक अनुष्ठान नगर की प्रतिष्ठित महिला चिकित्सक आदरणीया डॉक्टर ऊषा वर्मा एवं श्री सुरेश वर्मा द्वारा आयोजित किया गया है। 

कार्यक्रम मे "शिव वंदना गीत" की कवि सुजीत की प्रस्तुति से प्रसन्न होकर महादेव जी ने इद्रदेव को आदेश दिया कि सराय अकिल के भक्तों को भीषण गर्मी वाली उमस से राहत देने के लिए सुखद भक्ति जल की बूंदों से भिगो दीजिए। बस उसी पल एक ओर कवि सुजीत द्वारा रचित "शिव वंदना गीत" की प्रस्तुति और दूसरी ओर इंद्रदेव जी ने झमाझम बारिश कर अपना कार्य आरंभ कर दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post