धान की खेती में गुड़ाई कर रही महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543
जनपद कौशांबी के थाना पिपरी क्षेत्र के डाहिया चायल में अचानक अकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत परिवार में मचा कोहराम।
पिपरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 1 डीहा चायल गुड्डी पत्नी समय लाल उम्र 48 साल जो दोपहर में खेत की गुड़ाई करने गयी थीं तभी अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए चायल सीएचसी ले गये डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Post a Comment