मेरी माटी मेरा देश के तहत हर घर से वीर शहीदों के नाम कलश में मांगी गई माटी।
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543
![]() |
वीर शहीदों के नाम माटी मांगते ग्रामीण |
जनपद कौशांबी नेवादा के चित्तापुर, जवाहरगंज व मोहिद्दीनपुर बहुंगरी गांव में शुक्रवार को मेरी माटी मेरा गांव कार्यक्रम के तहत हर घर से चुटकी भर मिट्टी संकलित की गई।इस दौरान पंचायत सचिव ने प्रधान समेत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहू, अध्यापक, छात्रों व बड़े बुजुर्गों से कलश में चुटकी भर मिट्टी डलवा कर पंचप्राण का शपथ ग्रहण करवाया।
![]() |
चित्तापुर में शीला फलकम के पास वीर शहीदों के नाम माटी मांगते ग्राम प्रधान |
चित्तापुर ग्राम प्रधान आशा सिंह ने शुक्रवार को मेरी माटी मेरा गांव कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत सचिव अरविंद सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह, आंगन बाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहू, विद्यालय के अध्यापक व छात्रों के साथ हाथ में कलश लेकर घर-घर जाकर चुटकी भर मिट्टी संकलित किया। इसी प्रकार मोहिद्दीनपुर बहुंगरी व जलालपुर जवाहरगंज गांव में मेरी मिट्टी मेरा गांव कार्यक्रम में बड़े बुजुर्गों समेत ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। गांव के हर घर से कलश में मिट्टी संकलित करने के बाद प्राथमिक विद्यालय पर लगे शिला फलकम पर एकत्रित होकर पंचप्राण की शपथ दिलाई गई। ग्राम पंचायत सचिव राहुल सिंह ने जलालपुर जवाहरगंज व कुलदीप मिश्रा ने मोहिद्दीनपुर बहुंगरी में उपस्थित लोगों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सभी आज के बाद न तो कहीं गंदगी करेंगे, न ही किसी को गंदगी करने देंगे। साल भर में हम सभी सौ घंटे, हफ्ते में दो घंटे घर आस पास की गलियों, खेल मैदान, स्कूल समेत गांव के सभी जगहों पर साफ सफाई का समय देंगे। कलश में हर घर से एकत्रित इस मिट्टी से कर्तव्य पथ पर बनने वाली अमृत वाटिका बनाई जाएगी। वाटिका में गांव के गरीब और जरूरतमंद सब्जियों का उत्पादन कर उपभोग करेंगे। इस मौके पर सैकड़ो ग्रामीण व महिला उपस्थित रहीं।
Post a Comment