सड़क पार कर रहे किशोर को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर हुई इलाज के दौरान मौत
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543
![]() |
| किशोर की मौत पर रोते परिवार |
जनपद कौशांबी के थाना पिपरी क्षेत्र के चलौली गांव का रहने वाला एक किशोर जो की स्कूल की पढ़ाई कर सड़क पार कर घर जा रहा था।कि तभी तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी ईलाज के दौरान बीती रात मौत हो गई।हालांकि सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम सा मच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूरज पुत्र ज्ञान सिंह उम्र 8 वर्ष निवासी चलौली कल्याण सिंह जूनियर हाईस्कूल चलौली में केजी में पड़ता था। स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर जा रहा था । और तभी रोड़ पार कर रहा था कि तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने उसे बृहस्पतिवार को जोरदार टक्कर मार दी। वहीं इलाज के लिए तिल्हापुर मोड़ स्थित अरमान हॉस्पिटल ले गये। जहां बीती रात को उसकी मौत हो गई।

Post a Comment