गैस की पाइप लाइन लीक होने से घर में लगी आग गृहस्थी हुई जलकर राख
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543
![]() |
पाइप लाइन लीक होने से घर में लगी आग |
जनपद कौशांबी के कोखराज के टेढ़ीमोड़ अंदावा का राजेश कुमार पटेल पुत्र राज किशोर राजगीर है। मेहनत मजदूरी कर वह अपने परिवार का भरण पोषण करता है। गुरुवार की रात उसकी पत्नी मनोरमा गैस चूल्हे पर दूध पका रहा थी। अचानक गैस पाइप लीक हो जाने से चूल्हे से जल रही आग ने पकड़ लिया। आग बढ़ती देख महिला चिल्लाती हुई कमरे से बाहर निकल गई। जब तक गृह स्वामी और आवाज सुनकर जुटे पड़ोसी आग पर काबू पाते और पाइप व रेगुलेटर को सिलेंडर से अलग करते, लगी आग से कमरे में रखा हुआ इनवर्टर, बैटरी, मोबाइल, लैपटाप, मिक्सी मशीन, कपड़े, राशन और 6000 रुपए नगदी सहित सब कुछ जलकर राख हो गया ।
Post a Comment