मेरी माटी मेरा देश के तहत हर घर से वीर शहीदों के नाम नगर अध्यक्ष व ईओ ने कलश में मांगी मिट्टी
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543
![]() |
वीर शहीदों के नाम मिट्टी देते कस्बा वासी |
जनपद कौशांबी सराय अकिल में बुधवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत हर घर से चुटकी भर मिट्टी नगर अध्यक्ष व ईओ के द्वारा संकलित की गई।इस दौरान कार्यकर्ता समेत बड़े बुजुर्गों एवं महिलाओं व दुकानदारों से कलश में चुटकी भर मिट्टी डलवा वीर साहिदो को नमन किया।
नगर अध्यक्ष अनूप सिंह व अधिशासी अधिकारी अखिलेश सिंह ने आज बुधवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओ एवं सभासदों के साथ मिलकर कलश लेकर डीजे के धुन में घर-घर जाकर चुटकी भर मिट्टी संकलित किया। इस मौके पर कस्बा वाशियो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। हर घर से कलश में मिट्टी संकालित कर वीर साहिदो को याद किया। हालंकि की ईओ ने बताया की यह सकलित की गई कलस की मिट्टी को अभि नगर पंचायत कार्यलय में रखा जाएगा और डीएम के निर्देसा अनुसार यह कलस जिला मुख्यालय पर भेजा जाएगा।इस मौके पर सभासद, नितिन केशरवानी उर्फ रिशु,जगदीश प्रसाद, सतीश चंद्र जयसवाल, रोशन लाल, प्रकाश चंद्र गुप्ता, चांदनी ताम्रकार, जितेंद्र सिंह, आदित्य आनंद प्रताप, जहीनूद्दीन निशा, लाल चंद्र, बिंदु देवी, अन्य सभासद के साथ समस्त कस्बा वाशी मौजुद रहे।
Post a Comment