थाना सैनी क्षेत्र में चोरों के आतंक से जनता परेशान आए दिन हो रही है चोरियां, चोरों ने किया ऐसा काम की क्षेत्र में मच गया हड़कंप 


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543


सैनी में दुकान में हुई चोरी में दुकानदार के उड़े होश


जनपद कौशांबी के थाना सैनी क्षेत्र में दो दुकानों में एक साथ चोरी लाखों का सामान दुकान से हुआ पार आसपास के क्षेत्र में मच गया हड़कंप ।सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी।

सर्राफे की दुकान में हुई चोरी मचा हड़कंप 



सैनी कोतवाली के मलाका निवासी जितेंद्र कुमार पुत्र रामदेव ने सैनी स्थित सब्जी मंडी के बगल में रेडीमेड गारमेंट व सिलाई की दुकान खोल रखी है। दो दिन पहले ही दुकान का शुभारंभ किया गया था। मंगलवार की शाम जितेंद्र रोज की तरह दुकान बंद कर घर चला गया। आधी रात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान में रखा जींस पैंट, शर्ट, सात हजार की नकदी, इनवर्टर बैटरी सहित अन्य सामान पार कर दिया। सुबह जब घटना की जानकारी मिली तो दुकान का नजारा देख दंग रह गया।


यहां के बाद चोरों ने अटसराय निवासी सोनू पुत्र शिव करन की सैलून की दुकान का शटर तोड़कर छ हजार की नकदी, इनवर्टर, बैटरी आदि पार कर दिया। जाते-जाते बेखौफ चोरों ने सैनी निवासी विजय कुमार मौर्य पुत्र मुन्ना लाल ज्वैलर्स की दुकान का ताला तोड़कर टीवी, हार्डडिस्क व लगभग 50 हजार रुपए के जेवरात उठा ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित दुकानदारों को सुबह हुई। एक ही रात तीन दुकानों में हुई चोरी की जानकारी पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची। मौका-मुआयना करते हुए पुलिस ने पीड़ित दुकानदारों से तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post