भरवारी में हैंड पम्प में पानी भरने के दौरान कई लोगों को लगा करेंट, कहानी जान हो जाएंगे हैरान


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543


नल को ठीक करते कारीगर





नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 15 में लगे हैंडपम्प में पानी भरने के दौरान‌ बुधवार को कई लोगों को करेंट लगा, स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत वार्ड के सभासद से की तो सभासद के प्रयास से नगर पालिका कर्मचारियों ने हैंड पम्प को ठीक किया। 

नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नं 15 देहदानी रमाशंकर नगर सिंधिया में जल जीवन है मिशन के तहत सरकारी हैंडपंप लगा था। जिसमें मोहल्ले सहित आसपास के लोग पानी भरा करते थे। बुधवार की सुबह हैंड पम्प में पानी भरने के दौरान कई लोगों को करेंट लगा तो स्थानीय लोगों ने वार्ड के सभासद प्रतिनिधि शंकर लाल केसरवानी उर्फ बच्चा से की। स्थानीय लोगों से सूचना के बाद सभासद प्रतिनिधि ने तत्काल बिजली विभाग को सूचित करते हुए नगर पालिका परिषद भरवारी के ईओ को घटना के सम्बन्ध में बताया कि हैंड पम्प में करेंट आ रहा है। सूचना पर तत्काल नगर पालिका के कर्मचारियों ने उसे ठीक करवाया तो लोगों ने राहत की सांस ली।

Post a Comment

Previous Post Next Post