अनियंत्रित ओवर लोड डांफर ने बालिका के पैर को कुचला हालत गंभीर, पुलीस ने की मदद 


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543


घायल का ईलाज कराने ले जाते कस्बा इंचार्ज 




कौशांबी। करारी कस्बा स्थित चौराहा के पास एक स्कूली बालक पर ओवर लोड डंफर बालू लदा अनियंत्रित होकर बच्चे के पैर को कुचला जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। आनन फानन में कस्बा इंचार्ज ने व स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां हालात गंभीर देख डॉक्टरों ने एस आर एन प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया।


करारी कोतवाली के बरलहा गांव के मो. यासिर पुत्र इस्तियाक मूलनिवासी है। यासिर करारी कस्बे के मदरसा जामिया इमदादुल उलूम पढ़ने गया था। स्कूल से छुट्टी होने के बाद यासिर अपनी साइकिल से पढ़ाई करके अपने घर वापस जा रहा था। जैसे ही वह करारी चौराहे के पास पहुंचा तो पीछे से भरवारी की तरफ जा रहा बालू से लदा तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मार दिया। टक्कर से वह नीचे गिर गया। और ओवर लोड डम्फर का पहिया चढ़ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाते ही आनन फानन में कस्बा इंचार्ज अभिषेक गुप्ता पहुंचे और रिक्शा से ही इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने रेफर कर दिया तो दरोगा अभिषेक गुप्ता ने अपने निजी वाहन से इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। वहां भी डॉक्टरों ने बच्चे की हालत नाजुक देख प्रयागराज एसआरएन के लिए रेफर कर दिया है।जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने ओवर लोड बालू से लदे डम्फर को हिरासत में लिया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post