नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नंबर 12 कृष्णा नगर में स्वच्छता का अभाव


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543





कौशांबी।नगर पालिका परिषद भरवारी के वार्ड नम्बर 12 कृष्णा नगर मोहल्ले में इन दिनों साफ सफाई न होने से एक ओर वार्ड के कई मोहल्लों में गंदगी का अम्बार है। वहीं पक्की सड़क न होने से कच्चे रास्तों में लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क के मुख्य मार्ग में भरा होने से लोग परेशान है। ग्रामीणों की माने तो इस वार्ड में सफाई कर्मचारी कभी कदार आते है और सिर्फ़ मोहल्ले के ऊपरी हिस्सों की साफ सफाई कर चले जाते है। इस सम्बंध में मोहल्ले के कई लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष से जन शिकायत सुनने के दौरान शिकायत भी की पर समस्या का समाधान नही हो पाया। 


बोले कृष्णा नगर वार्ड के लोग....


1. कृष्णा नगर मोहल्ले के दरबेशपुर निवासी विकास पांडेय का कहना है वार्ड में साफ सफाई न होने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ा है। जगह-जगह नालियां खुली होने की वजह से वह चोक है और सड़कों पर गंदा पानी बहता है। जिससे मच्छर जनित बीमारी फैलने की आशंका है।


2. वार्ड के पिंकू कुमार का कहना है कि सफाई कर्मचारी कभी - कभी वार्ड में आते है और सिर्फ़ ऊपरी हिस्सों की सफाई कर चले जाते है वार्ड के अंदर बस्ती वाले इलाकों की सफाई न होने से गंदगी फैली रही है और सफाई कर्मचारी सिर्फ़ ऊपरी हिस्सों की सफाई कर फोटोग्राफी कर चले जाते है।


3.वार्ड के अनुराग का कहना है कि वार्ड के कुछ हिस्सों में सड़के आज भी कच्ची है वहां इंटर लॉकिंग नगर पालिका द्वारा नही कराई गयी है। इस वजह से लोगों के घरों से निकलने वाला गंदा पानी गाँव के मुख्य मार्ग पर फैला रहता है। जिससे होकर लोगों का आना जाना रहता है शिकायत करने बावजूद भी आजतक समाधान नही हुआ।


4. सुभाष पांडेय का कहना है कि वार्ड में साफ सफाई न होने से कई लोग गम्भीर बीमारी से पीड़ित है। पर नगर पालिका के जिम्मेदार सिर्फ़ हाथ पर हाथ धरे बैठे वार्ड में सफाई शून्य के बराबर होती है। शिकायत करने का भी कोई असर नही होता है। सिर्फ़ प्रार्थना पत्र ले लिया जाता है और आश्वासन के सिवा कुछ मिलता नही है।



बोले ईओ...

नगर पालिका भरवारी के वार्ड नम्बर 12 कृष्णा नगर की साफ सफाई के सम्बन्ध में ईओ सुनील मिश्रा से बातचीत की गयी तो उन्होंने कहा कि स्वच्छता मिशन के तहत इन दिनों नगर पालिका के सभी 25 वार्डो में साफ सफाई का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। अगर कृष्णा नगर वार्ड के कुछ हिस्सों में सफाई नही हुई है तो सफाई कर्मचारियों की टीम लगाकर साफ सफाई करा दी जायेगी ।

Post a Comment

Previous Post Next Post