सौरई बुर्जुग के प्राथमिक विद्यालय में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने निरीक्षण करते हुए किया पौधा रोपण
अमन केसरवानी टुडे इण्डिया प्लस
कौशाम्बी ।धरती को हरा भरा बनाए के लिए पौधारोपण और उसका संरक्षण करना नितांत आवश्यक है। यह बातें विकास खंड कड़ा के सौरई बुर्जुग में स्थित कंपोजिट विद्यालय में सोमवार को विद्यालय पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी सुनील सिंह ने पौधारोपण कर कही। उन्होंने कहा की जीवन के लिए पौधो का होना बहुत ही आवश्यक है इसलिए इसके रोपण से लेकर सरंक्षण तक जिम्मेदारी बहुमूल्य है। इस दौरान उन्होंने विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। जिसमें विद्यालयी अभिलेख, मध्यान्ह भोजन, शिक्षक व बच्चों की उपस्थिति विशेष रही। अधिकतर बिंदु संतोषजनक पाए जाने पर विद्यालय में नामांकित 516 बच्चों के सापेक्ष 288 बच्चों कुल 56 प्रतिशत उपस्थिति पाए जाने पर उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानाध्यापक अजय साहू को निर्देशित किया की बच्चों की उपस्थिति 60 प्रतिशत से कम किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए। इसके लिए अभिभावक संपर्क और गोष्ठी आयोजित कर बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करते हुए उपस्थित बढ़ाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय शिक्षक अनूप सिंह अवकाश पर थे बाकी समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।

Post a Comment