नौकरी का लालच देकर युवक से ठग लिया लाखों रुपया
अमन केसरवानी टुडे इण्डिया प्लस
कौशाम्बी । जनपद के सैनी कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे के रहने वाली एक महिला ने कड़ा धाम थाना क्षेत्र के दो युवकों पर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत पुलिस से करते हुए पैसा वापस दिलाए जाने एवं कार्यवाही की मांग की है ।
सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे के वार्ड नं दस निवासी दीपशिखा पत्नी नत्थूलाल ने सैनी पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र के हवाले से बताया की उसके पति नरसिंहपुर कछुआ में नेशनल हाइवे किनारे बीज भंडार की दुकान खोल रखी है , दुकान में कड़ा धाम थाना क्षेत्र के एक गांव का एक युवक काम करता था , पीड़िता का आरोप है की युवक ने उसके पति को अपनी बातो में फंसाकर बेटी को नौकरी दिलाने के नाम पर एक वर्ष पहले लगभग पांच लाख रुपए ले लिए लेकिन एक वर्ष बाद भी नौकरी नहीं मिली जिसके बाद पीड़िता ने युवक से पैसे की मांग की तो युवक धमकी देने लगा , सोमवार को पीड़िता ने मामले की शिकायत सैनी पुलिस से करते हुए कार्यवाही की मांग की है।

Post a Comment