जिले में प्रतिस्पर्धा परीक्षा में सफलता छात्रों को अव्वल दर्जा दिलाने वाले शिक्षकों का लखनऊ में हुआ सम्मान





विद्यालय में पांच से अधिक बच्चों को सफल कराने वाले विद्यालय के शिक्षको का हुआ था चयन

सिराथू ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय जमालमऊ व कादीपुर के उत्कृष्ट शिक्षक हुए सम्मानित


अमन केसरवानी टुडे इण्डिया प्लस 

कौशाम्बी जनपद के परिषदीय स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के लिए माध्यमिक शिक्षा में आर्थिक स्थिति रुकावट न बने इसके लिए शासन कक्षा आठ में पढ़ रहे बच्चों के लिए एक प्रतियोगी परीक्षा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा का आयोजन कराती है जिसमें पास होने वाले बच्चों को आगामी चार सालों तक हर माह एक हजार रुपए छात्रवृति के रूप में मिलते है। इसके लिए एक स्कूलों से ज्यादा ज्यादा फार्म भराए जाते है जिससे अधिक अधिक बच्चों को इसका लाभ मिल सके। बच्चों की परीक्षा की तैयारी के लिए स्कूल के शिक्षक इन प्रतियोगी छात्रों के लिए अलग से मेहनत कर तैयारी करवाते है जिससे उनके स्कूल के अधिक बच्चे सफल हो सके। 
सरकार ने ऐसे शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें सम्मानित करने का काम शुरू किया है। गत वर्ष जिन विद्यालयों से पांच या उससे अधिक बच्चे परीक्षा में सफल हुए हैं रविवार को उन्हे लखनऊ में बुलाकर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया है। 
जनपद कौशांबी में ऐसे दो विद्यालय का नाम आया है जहां से पांच से अधिक बच्चों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। जिनमें सिराथू ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय जमालामऊ से सात बच्चे और कंपोजिट विद्यालय कादीपुर से छह बच्चों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इन बच्चों के साथ परीक्षा की तैयारी में अथक परिश्रम करने वाले जमालमऊ के शिक्षक सौरभ श्रीवास्तव और कादीपुर के शिक्षक आलोक पांडेय को रविवार को लखनऊ के रानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज के आडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उप शिक्षा निदेशक जिला प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ अजय कुमार सिंह ने उत्कृष्ट शैक्षिक सहयोग सम्मान का प्रशस्तिपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। जनपद के सिराथू ब्लाक के ही  इन दोनों शिक्षकों की मेहनत से लक्ष्य से अधिक बच्चों को सफलता दिलाने और जनपद का नाम रोशन करने वाले दोनों शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी ब्रजेश सिंह ने बधाई देते हुए अन्य शिक्षकों को अनुकरण करने की बात कही है जिससे वर्तमान वर्ष में 5 नवंबर को होने वाली परीक्षा में सभी अपने स्कूलों से अधिक से अधिक बच्चों को परीक्षा में सफलता दिला सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post