संदीपन घाट पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार।

अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार अभियुक्त 


टुडे इण्डिया प्लस संवाददाता की ख़ास ख़बर 


थाने की कमान संभालते ही भुवनेश चौबे ने अवैध देशी शराब के पाउच के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर के भेजा जेल।


कौशांबी।जनपद के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा गांधी जयंती के अवसर पर अवैध शराब के क्रय विक्रय एवम परिवहन पर रोकथाम हेतु चलाए जा रहे आभियान के तहत् समस्त थाना प्रभारी, चौकी व एसओजी एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु निरन्तर चेकिंग आभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। सोमवार को थानाध्यक्ष संदीपन घाट भुवनेश चौबे के नेतृत्व में संदीपन घाट पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर की एक व्यक्ति 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर लाइसेंसी आबकारी की दुकान बन्द होने के कारण लाभ लेने हेतु हुसैनमई से मलाक मोहिउद्दीनपुर जाने वाली रोड़ के किनारे महुआ की बाग में बोरी में भरकर देशी शराब के पाउच बेच रहा है। इस सूचना पर संदीपन घाट पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त राजेश उर्फ बंटू पुत्र महाजन निवासी ग्राम हुसैनमई के कब्जे से 01 पेटी में 40 पैकेट अवैध देशी शराब बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए संदीपन घाट थाना में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। मामले में थानाध्यक्ष संदीपन घाट भुवनेश चौबे ने बताया कि अभियुक्त गांधी जयंती के अवसर पर लाइसेंसी शराब की दुकानों की बन्दी का फायदा उठाकर अधिक लाभ कमाना चाहता था। जिसे मुखबिर की सुचना पर गिरफ्तार किया गया है। बरामद अवैध देशी शराब की कीमत लगभग पांच हजार रूपए आंकी गई है। गिरफ्तारी पुलिस टीम उप निरीक्षक जयप्रकाश सिंह, कांस्टेबल देवेन्द्र भारद्वाज, कांस्टेबल सत्यदेव ,कांस्टेबल संदीप कुमार शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post