दबंगो को जबरन कब्जा करने से रोकने गई सास बहू को जामकर पीटा।
अमन केसरवानी टुडे इण्डिया प्लस
कौशाम्बी। सराय अकिल थाना क्षेत्र के ग्राम पुरखास गांव में सास बहू को अवैध कब्जा रोकना महंगा पड़ गया, दबंगो ने सास बहू को जामकर पीट दिया और मामला थाने तक पहुंच गया। पीड़ित सास बहू ने सराय अकिल थाना पहुंचकर मामले के बारे में सुचना दी सुचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध कब्जा रोक दिया और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक पुरखास की रहने वाली रूपा पत्नी राजकुमार और प्रियंका पत्नी आलोक ने लिखित शिकायती प्रार्थना देकर बताया कि उनके गांव के ही रहने वाले पुरषोत्तम, सोहन, रोशन , मनोज बदल और उनके अन्य साथियों के साथ एकजुट दल बाल के साथ जबरन उसकी जमीन पर गुंडई से अवैध कब्जा करते हुए निमार्ण कार्य शुरू कर दिया जब इसकी सूचना रूपा देवी और प्रियंका को हुई तो दिनों सास बहू काम रोकने के लिए मौके पर गई तो उक्त लोगों के द्वारा उनके साथ गाली गलौज देते हुए अभद्रता की गई साथ घसीट कर मारपीट करने लगे सास बहू किसी तरह जान बचाकर कर थाने तक पहुंची और अपनी आपबीती थाना प्रभारी सराय अकिल को बताई मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस जांच में जुट गई।

Post a Comment