विदेश भेजने और रोजगार दिलाने के नाम पर युवक से ठगे लाखों रुपया
विदेश न भेजने पर पैसा वापस मांगने गया युवक तो दलाल ने उसे जमकर पीटा
अमन केसरवानी टुडे इण्डिया प्लस
कौशाम्बी। जनपद में ठगी का बाजार जोरो पर है जहां लोग बेरोजगारों को नौकरी और काम दिलाने विदेश भेजने के नाम पर जालसाजी करने का धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। यह मामला सैनी थाना क्षेत्र के सैनी गांव का है। यहां का रहने वाला रंगीलाल सरोज पुत्र स्व. मुन्नीलाल चौराहे पर ही ठेला लगाकर जीवन यापन करता है। उसी बीच लगातार ठेले से सामान लेने देने में उसकी पहचान जनपद फतेहपुर के खागा तहसील के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के भीखमपुर निवासी किशन पाल से हो गई। उसने रंगीलाल को अमीर बनने का सब्जबाग दिखाते हुए उसके लड़के को विदेश भेजने के नाम पर पहली किश्त में 24 फरवरी 2021 को 80 हजार और 19 अगस्त 2022 को पुनः 75 हजार रुपए दे दिए। जब काफी दिनों तक विदेश जाने से सबंधित कोई कागज़ नही मिला तो रंगीलाल ने उससे अपना पैसा वापस मांगने लगा। 10 अक्टूबर 2023 को सैनी में जब पैसे की मांग फिर से की गई तो वह अपने पुत्र के साथ मिलकर जमकर मारपीट दिया है जिसकी शिकायत सैनी पुलिस से हुई लेकिन कोई कार्रवाई ने होने पर पीड़ित ने एस पी से मिलकर अपनी व्यथा सुनाते हुए करवाई की मांग की है।

Post a Comment