शव दफनाने को लेकर भिड़े दो पछ, मचा हड़कंप तना तनी मौहोल में हुआ अन्तिम संस्कार


अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस 7007468543




कौशांबी। करारी थाना क्षेत्र में शव के अंतिम संस्कार को लेकर दो समुदाय के लोगों के बिच तना तनी हो गई। इस बिच किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया। मौके पर पहुंचीं फोर्स ने राजस्व विभाग को सूचना दिया मौके पर कानूनगो लेखपाल पहुंचे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने मामले में दोनो पक्षों को समझा बुझा दिया गया था और शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। मामले में लेखपाल ने नाप जोक शुरू किया तो तलाबी नंबर और भूमिधरी निकली और कानूनगो ने बताया की किसी की भूमिधर नही थी शव का तलाबी नंबर पर अंतिम संस्कार किया गया।


करारी थाना क्षेत्र के चक हिंगूई पर में बंदना पत्नी सरोज की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। शव को दफनाने के लिए वा अपने पूर्व की तरह उसी जगह अंतिम संस्कार के लिए ले गए जहां दूसरे समुदाय के लोगों ने शव का अन्तिम संस्कार करने से रोक दिया। मामले में मौजूद लोगों ने माहोल ख़राब होता देख ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को काल के माध्यम से बुलाया प्रधान प्रतिनिधि सय्यद अली ने मौके पर पहुंच विरोध कर रहे एक पक्ष से अशरफ, नज्जन, मुस्ताक वा दूसरे पक्ष से गोविंद, वीरेंद्र पुत्र स्वर्गीय नथन लाल को समझा बुझाकर शव का अन्तिम संस्कार करा दिया। मौके पर करारी फोर्स के साथ कानूनगो लेखपाल मौके पर पहुंचे और नाप जोक शुरू कर दिया। वही कानूनगो कृष्ण तिवारी ने बताया की मौके पर पहुंच कर नाप की गई तो तीन नंबर पर तलाबी नंबर पाया गया जिस पर शव का अंतिम संस्कार किया गया है और जिसने विरोध किया था उसकी भूमिधर चार नंबर पाईं गई और उसी के बगल में पांच नंबर सटी हुई भूमी भी तलाबी नंबर है। मामले में जब करारी कोतवाल से पूछा गया तो कहना था की मामले में सूचना मिली तो फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है और दोनो पक्षों ने आपस में सुलह समझौता कर लिए है शांति व्यवस्था बनी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post