पुरानी रंजिश में चली गोली 7 पर मुकदमा दर्ज
सराय अकिल के कोटिया गांव में पुरानी रंजिश को लेकर गैंगस्टर रामदास पाल ने साथियों के साथ विपक्षी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। किसी तरह विपक्षी ने घर में घुसकर जान बचाई। इस दौरान विपक्षी के बाबा को मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया गया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी फरार चल रहे हैं।
![]() |
गोली कांड में घायल बाबा भैरव प्रसाद |
कोटिया निवासी संदीप पाल पुत्र मेदीलाल और रामदास पाल पुत्र सुखलाल पाल के बीच चुनावी रंजिश के साथ ही पुरानी रंजिश चल रही है। रामदास पाल गैंगस्टर है। इसके खिलाफ हत्या व हत्या के प्रयास, लूट समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। स्कूल की भूमि पर कब्जे को लेकर संदीप पाल और रामदास पाल के बीच तनातनी चल रही थी। तीन दिन पहले अधिकारियों से संदीप पाल ने अवैध कब्जा करने की शिकायत की थी। गुरुवार की शाम करीब साढ़े छह बजे संदीप पाल अपने बाबा भैरव प्रसाद के साथ घर के बाहर बैठा था। आरोप है कि इसी दौरान गैंगस्टर रामदास पाल अपने भाई सुग्गीपाल, मंगल, कल्लू, साथी रणविजय, जितेंद्र, राजा शुक्ला के साथ अवैध असलहे लेकर आया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। संदीप किसी तरह जान बचाकर घर के भीतर भागा और दरवाजा बंद कर लिया। दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया तो भैरव प्रसाद ने विरोध किया। इस पर उसको मारपीट कर हाथ तोड़ दिया गया। इसके बाद कई राउंड फायरिंग की गई और खुलेआम संदीप को जान से मारने की धमकी देते हुए हमलावर भाग निकले। सरायअकिल पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment