घरवाली को भगा युवक ने की बाहर वाली से सादी मामला जान हो जाएंगे हैरान 





 चरवा कोतवाली के चिल्ला शहबाजी गांव का एक युवक पत्नी को घर से निकाल बाहरवाली से शादी कर दिया। घर में सौतन लाने की जानकारी विवाहिता को हुई तो उसने विरोध किया। इस पर उसे व बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। गुरूवार को महिला थाने पहुंच पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से किया। पुलिस ने जांच पउ़ताल करते हुए आरोपित युवक व सास के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।


मनीता देवी पत्नी अरविंद कुमार ने बताया कि शादी के दो साल बाद अचानक पति का सास का रवैया उसके प्रति बदल गया। मायकेसे दो लाख रूपए नकदी के साथ अन्य सामान की मांग कर प्रताडित किया जाने लगा। छह महीने पहले मांग पूरी नहीं होने पर पिटाई करते हुए घर से निकाल दिया। दोनों परिवार के बीच बिरादरी की पंचायत भी हुई पर युवक साथ रखने के लिए राजी नहीं हुआ। इसके बाद बाहरवाली से शादी कर लिया। बिना तलाक घर में सौतन लाने की जानकारी पीड़िता को हुई तो उसने ससुराल पहुंचकर विरोध किया। पति व सास नेजान से मारने की धमकी दी। गुरूवार को परिजनों के साथ महिला थाने पहुंच पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से किया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित पति अरविंद व सास बेला देवी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post