पेरवा पीडब्ल्यूडी विभाग की बड़ी लापरवाही से गांव में लगा गंदगी का अंबार

पेरवा गांव में लगा गंदगी का अंबार
अमन केसरवानी/ टुडे इंडिया प्लस
जनपद कौशांबी के विकासखंड नेवादा के पेरवा गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही से जगह-जगह गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है पानी की निकासी ना होने से सड़कें तालाब में तब्दील हो रही हैं। जिससे आवागमन में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
नेवादा के बूंदा चौराहे से पेरवा जानें वाली रोड से एक लिंक मार्ग जो की पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा 3 से 4 महिने पहले यह मार्ग बनाया गया है।मगर वही तिलगोड़ी को जोड़ने वाला तिराहा के पास बने पुलिया जिसको लेकर ग्रामीणों का आरोप है। की पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों के द्वारा उसको मिट्टी से पाट कर पटरी बना दीया गया। जिससे नलियों का गंदा पानी के साथ साथ बारिश का पानी होने से और पानी की निकाशी न होने से सड़क तालाबों में तब्दील हो जाति है। वही ग्रामीणों ने इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की तो ग्राम प्रधान राम प्रकाश साहू ने जाकर देखा तो PWD विभाग की कमियां पाई गई।जिससे सड़क तालाबों में तब्दील हो राही है।
जाने इस मामले में एसडीएम ने क्या दी रॉय
चायल एसडीएम दीपेन्द्र यादव का कहना की इस समस्या को संज्ञान में लेकर जल्द जांच कर ग्रामीणों की समस्या को दूर करने का काम किया जाएगा।
Post a Comment