कौशांबी: डीएम मधुसूदन हुल्गी ने प्रतियोगी छात्र को दी किताबें, टैबलेट देने का भी दिया आश्वासन
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस कौशांबी ( 7007468543)
कौशांबी, 1 जुलाई।
जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन के दौरान एक जरूरतमंद प्रतियोगी छात्र की सहायता कर मिसाल कायम की।
जनता दर्शन में पहुंचे युवक कवि अग्रहरि ने डीएम से कहा कि वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है लेकिन आर्थिक तंगी के चलते अध्ययन सामग्री जुटा पाना मुश्किल हो रहा है। युवक की बात को गंभीरता से सुनते हुए जिलाधिकारी ने तत्काल उसे प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबें उपलब्ध कराईं।
इतना ही नहीं, डीएम हुल्गी ने छात्र को जल्द ही एक टैबलेट देने का भी आश्वासन दिया, जिससे वह डिजिटल संसाधनों की मदद से अपनी पढ़ाई और बेहतर ढंग से कर सके। उन्होंने छात्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी होनहार को संसाधनों के अभाव में रुकना नहीं पड़ेगा।
इस मानवीय पहल की कार्यालय में मौजूद लोगों और फरियादियों ने सराहना की। जिलाधिकारी की इस संवेदनशीलता को लोगों ने "प्रशासन का मानवीय चेहरा" बताया।
Post a Comment