पिपरी में शराब ठेके के पास गोलीबारी, गांजा निवासी व्यक्ति की मौत
जनपद कौशांबी के पिपरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात 9 बजे एक शराब के ठेके के पास हुई गोलीबारी की घटना में गांजा गांव निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल मौके पर पहुंचा और घायल व्यक्ति को एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान राजू के रूप में हुई है, जो गांजा गांव का निवासी था, जो प्रयागराज जनपद के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में आता है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गोली चलाने वाला व्यक्ति भी गांजा गांव का ही निवासी है।
इस संबंध में प्रयागराज पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "आज शाम करीब 7 बजे पिपरी थाना अध्यक्ष को सूचना मिली कि मकदूमपुर में एक शराब के ठेके के पास गोली चल गई है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। घायल व्यक्ति राजू को तत्काल एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उनकी मृत्यु हो गई।"
अधिकारी ने आगे बताया कि "मारने वाले का नाम जो अभी प्रथम दृष्टया आ रहा है, वह भी गांजा गांव का ही एयरपोर्ट थाना जनपद प्रयागराज का रहने वाला है।" उन्होंने यह भी जानकारी दी कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है, और सभी लोग अस्पताल में मौजूद हैं। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि जैसे ही तहरीर मिलेगी, तत्काल मुकदमा दर्ज कर दोषियों को शीघ्र ही जेल भेजा जाएगा।
फिलहाल पुलिस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है। इलाके में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
Post a Comment