श्रावण मास कांवड़ यात्रा: कौशांबी में यातायात व सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण
अमन केसरवानी टुडे इंडिया प्लस कौशांबी ( 7007468543)
कौशांबी: श्रावण मास और कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से आज, 13 जुलाई 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) कौशांबी श्री राजेश कुमार सिंह ने थाना सैनी अंतर्गत यातायात डायवर्जन पॉइंट का भ्रमण कर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एएसपी ने तैनात पुलिस कर्मियों को निरंतर मुस्तैद रहने और वाहन चालकों व श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुव्यवस्थित और बाधारहित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। इस दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने पर विशेष ध्यान दिया गया।
एएसपी के इस निरीक्षण से कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम यात्रा अनुभव मिलने की उम्मीद है। स्थानीय प्रशासन की यह पहल क्षेत्र में शांति और व्यवस्था बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
Post a Comment