डीएम मधुसूदन हुलगी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से संचालित हो रही ससुर खदेरी नदी, सौंदर्यीकरण का बीडीओ ने किया ड्रोन से निरीक्षण
नेवादा विकासखंड नवादा के रेही ग्राम सभा में बहने वाली ससुर खदेरी नदी के सौंदर्यीकरण और पुनर्जनन के कार्य ने गति पकड़ ली है। शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) संजय गुप्ता ने अपने अधिकारियों के साथ नदी के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्रोन कैमरे के माध्यम से नदी की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया और कार्य की प्रगति का आकलन किया। निरीक्षण के दौरान तैयार की गई वीडियो को उच्च अधिकारियों को भेजा गया, ताकि कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा हो सके।
बीडीओ संजय गुप्ता ने बताया कि पहले ससुर खदेरी नदी की हालत अत्यंत दयनीय थी। नदी में गंदगी और कचरे का अंबार था, लेकिन अब ग्राम पंचायतों के सहयोग से विकासखंड के तहत नदी की साफ-सफाई कराई गई है। इसके साथ ही नदी के दोनों किनारों पर हरे-भरे पौधों का रोपण किया गया है, जिससे नदी का सौंदर्य और पर्यावरणीय संतुलन दोनों बढ़े हैं। यह कार्य रेही के अलावा लोही घूरी, बैरामद करारी, बुदा, मखउपुर और पेराई सहित 12 ग्राम पंचायतों से गुजरने वाली नदियों में भी किया जा रहा है।
यह महत्वाकांक्षी परियोजना कौशांबी के जिलाधिकारी मधुसूदन हुलगी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से संचालित हो रही है। ससुर खदेरी नदी, जो विकासखंड कड़ा, सिराथू, मंझनपुर, मूरतगंज, नेवादा और चायल से होकर प्रयागराज में यमुना नदी में मिलती है, को पुनर्जनन और सौंदर्यीकरण के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। इस परियोजना से न केवल नदी का पारिस्थितिक तंत्र मजबूत होगा, बल्कि स्थानीय समुदाय को स्वच्छ जल और बेहतर पर्यावरण भी मिलेगा।
*समाज के लिए संदेश:*
ससुर खदेरी नदी के सौंदर्यीकरण का यह प्रयास पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सहभागिता का एक शानदार उदाहरण है। स्वच्छ नदियां और हरियाली न केवल हमारी प्राकृतिक धरोहर को बचाती हैं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और सुंदर पर्यावरण की नींव भी रखती हैं। आइए, हम सब मिलकर नदियों को स्वच्छ और जीवंत बनाने के इस अभियान में सहयोग करें और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं।
Post a Comment