कौशाम्बी: पुलिस अधीक्षक ने रिक्रूट आरक्षियों के साथ की गोष्ठी, प्रशिक्षण और सुविधाओं पर दिया जोर


कौशाम्बी, 23 जुलाई 2025: पुलिस अधीक्षक (एसपी) कौशाम्बी श्री राजेश कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 318 रिक्रूट आरक्षियों के साथ एक सम्मेलन गोष्ठी आयोजित की। इस दौरान एसपी ने आरक्षियों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओं और अनुभवों को जाना।



गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण व्यवस्था, आवासीय सुविधाओं, स्वास्थ्य, भोजन आदि सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली और आरक्षियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने आरक्षियों को कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और जनसेवा के प्रति समर्पण के साथ प्रशिक्षण पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, उत्कृष्ट अनुशासन बनाए रखने पर जोर दिया।


उल्लेखनीय है कि जनपद कौशाम्बी में 318 रिक्रूट आरक्षी 17 जून 2025 से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इस गोष्ठी में क्षेत्राधिकारी लाइन्स, प्रतिसार निरीक्षक, जेटीसी प्रभारी सहित पुलिस लाइन के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।



पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान आरक्षियों को न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होने की आवश्यकता है, बल्कि जनता के प्रति संवेदनशील और जवाबदेह रवैया भी अपनाना होगा। इस गोष्ठी से आरक्षियों में उत्साह और कर्तव्य के प्रति समर्पण की भावना बढ़ी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post